Capital Builder | Today Market News

बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 84, निफ्टी 35 अंक गिरकर खुला


एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू स्टॉक मार्केट की कमजोर शुरुआत हुई। 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 84 अंक गिरकर 30,944 अंक पर और निफ्टी 35 अंक लुढ़ककर 9560 के स्तर पर खुला।


रुपए की कमजोर शुरुआत 

सोमवार को रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 64.48 के स्तर पर खुला। वहीं शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 64.44 के स्‍तर पर बंद हुआ था। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 64.54-54.97 के रेंज में ट्रेड कर सकता है।

 CApital Builder


एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार एशियाई बाजारों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। नॉर्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से एशियाई मार्केट पर दबाव है। वहीं आज अमेरिका, चीन और यूके के मार्केट बंद हैं। जापान का निक्केई 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 19717 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।जबकि हैंगसेंग 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 25675 अंक पर है। एसजीएक्स निफ्टी 0.02 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 9577 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि कोस्पी में 0.42 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

हमारे Research की राय जानने के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


#TodayMarketNews #StockMarketNews #CommodityTips #CapitalBuilder #BestStockTipsProviderinIndore

For more information +918815278555 or Visit https://www.capitalbuilder.in/



Share:

1 comment:

Contact Form

Name

Email *

Message *

© 2018 CapitalBuilder.in All Rights Reserved |. Powered by Blogger.